LIVE दबंग दिल्ली vs हरियाणा स्टीलर्स, Pro Kabaddi 2017: HAR ने दर्ज की 42-24 से जबरदस्त जीत
दबंग दिल्ली प्रो कबड्डी लीग (पीकेएल) के सीजन-5 में अपने घर में भी हार के सिलसिले को नहीं तोड़ पा रही है। रविवार को उसने हरियाणा स्टीलर्स से मात खाते हुए घर में हार की हैट्रिक पूरी की। त्यागराज स्पोर्ट्स कॉम्पलेक्स में खेले गए मैच में हरियाणा ने दिल्ली को 42-24 से मात दी। दिल्ली की टीम राकेश कुमार (7 अंक), दीपक कुमार दहिया (6) अंक और नीरज कुमार (4 अंक) के बेहतरीन प्रदर्शन के आगे शुरू से ही बैकफुट पर रही। हरियाणा ने उसे 10वें मिनट तक 12-6 से
» Read more