Dance Plus 3: बीर राधा शेरपा बने विनर, हुई इनामों की बौछार

रेमो डिसूजा के रिएलिटी शो डांस प्लस 3 को फाइनली अपना विजेता मिल गया है। 18 साल के बीर राधा शेरपा इस डांस शो के तीसरे सीजन के विजेता बन गए हैं। आज प्रसारित होने वाले शो में विजेता की घोषणा की जाएगी। विजेता अपने घर 25 लाख रुपए के साथ एक ब्रांड न्यू ह्यूंडई एलीट आई20, एक ओप्पो फोन, 1 लाख रुपए का अमेजन वाउचर और सुजुकी गिगसर एसएफएफआई बाईक लेकर जाएगा। बीर राधा के अलावा डांस प्लस के बाकी के चार प्रतिभागी अमरदीप सिंह नट्टस आर्यन पात्रा, तरुण
» Read more