अदालत के सामने आई अनोखी याचिका, जज ने कहा- ये तो सिर्फ भगवान ही कर सकते हैं
एसी कई याचिकाओं को विषय है जिनपर सुनवाई करके उसका निवारण करना सुप्रीम कोर्ट के हाथों में भी नहीं है। देश के सर्वाच्च न्यायालय ने शुक्रवार को एक याचिकाकर्ता की असामान्य याचिका की सुनवाई करते हुए कहा कि उसकी मदद करना उनके बस से परे हैं। याचिकाकर्ता धनेश लेशधन ने एक आवेदन डालकर कोर्ट से विन्नती की कि वे प्रशासन को मजबूर करें कि वे देश से मच्छरों को पूरी तरह से खत्म कर दें। पीटीआई के अनुसार सुप्रीम कोर्ट के दो जज की बेंच ने याचिकाकर्ता से कहा कि हम भगवान
» Read more