नवरात्र में हिंदू संगठनों की मांग- बंद हों मीट और अंडे की दुकानें, मस्जिदों से हटाए जाएं लाउडस्पीकर

दिल्ली से सटे ग्रेटर नोएडा में कई हिंदू संगठनों ने नवरात्र के दौरान प्रशासन से मीट और अंडे की दुकानें बंद कराने को कहा है। साथ ही मस्जिदों से लाउडस्पीकर हटाने की भी मांग की है। ग्रेटर नोएडा के दो मंदिरों के महंतों ने भी प्रशासन से अपील कर इन दुकानों को बंद कराने की अपील की है। गौरक्षा हिंदू दल के पदाधिकारियों ने प्रशासन साफ तौर पर चेतावनी दी है कि अगर बुधवार से जिले में कहीं भी मीट, चिकन या मटन बेचा गया तो वे खुद इन दुकानों को बंद करा देंगे।
» Read more