Emmy Awards: प्रियंका चोपड़ा की ड्रेस के दीवाने हुए लोग, सोशल मीडिया पर हो रही खूब चर्चा

69वें एम्मी अवॉर्ड्स में सभी की नजरें भारतीय एक्ट्रेस और ग्लोबल स्टार प्रियंका चोपड़ा पर रहीं। अपनी ड्रेस की वजह से एक्ट्रेस की काफी तारीफें हो रही हैं। बहुत से लोगों को लगता है कि बेस्ट ड्रेस पहनना कोई आसान काम नहीं है। रेड कार्पेट पर पीसी स्लीक हाई पोनी, मार्सला लिप्सटिक और अपने शिम्मरी हाई नेक गाउन की फ्रिल को पकड़े हुए नजर आईं। एक्ट्रेस ने का यह गाउन पार्सियन लेबल बालमिन का था। जिसे देखकर लोगों की नजरें उनपर ठहर गईं। खूबसूरत आउटफिट पर दुनियाभर के लोगों ने
» Read more