आंधी बांह का कुर्ता क्यों पहनते हैं नरेंद्र मोदी? खुद बताई थी वजह

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के फैशन सेंस की तारीफ राजनीतिक हलकों में खूब होती है। विपक्ष उनके ड्रेसिंग स्टाइल को फिजूलखर्ची बताता है, मगर मोदी को इससे फर्क नहीं पड़ता। कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी तो मोदी सरकार को ‘सूट-बूट की सरकार’ कह चुके हैं। नरेंद्र मोदी 2010 के बाद जब राष्ट्रीय पटल पर स्थापित होने शुरू हुए तो आंधी बांह के उनके कुर्ते खूब चलन में आ गए। तभी एक इंटरव्यू में उन्होंने बताया था कि ये कुर्ता उन्होंने पहनना क्यों शुरू किया। आंधी बाह के उन कुर्तों को अब
» Read more