लिप सिंग बैटलः आयुष्मान खुराना ने मुंह पर छिड़क लिया पानीपूरी वाला तीखा पानी

बॉलीवुड एक्ट्रेस फराह खान होस्टेड शो ‘लिप सिंग बैटल’ में जब रवीना टंडन और आयुष्मान खुराना बतौर मेहमान पहुंचे तो खूब सारी मौज मस्ती हुई। आयुष्मन ने सुपरस्टार गोविंदा की फिल्म के गाने ‘मेरी पैंट भी सेक्सी’ पर परफॉर्म किया। ढेर सारी मस्ती के बीच शो पर आयुष्मान के साथ एक ट्रैजिडी भी हो गई। दरअसल इस डांस में एक स्टेप था जिसमें आयुष्मान को अपने चेहरे पर पानी छिड़कना था। इसके लिए सेट पर ही कंटेनर में पानी रखा गया था। पानी का कलर हरा था, आयुष्मान ने यह
» Read more