सिक्किम को प्रियंका चोपड़ा ने बताया अशांत और विद्रोह प्रभावित, लोगों ने कहा-राजनीतिक ज्ञान देने से पहले समझ बढ़ा लें

यूनीसेफ की गुडविल एंबेसडर प्रियंका चोपड़ा भारत के सुंदर और शांत राज्यों में शुमार सिक्किम को अशांत और विद्रोह प्रभावित बताकर विवादों में आ गईं हैं। टोरंटो इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में एक इंटरव्यू के दौरान प्रियंका चोपड़ा ने कहा कि सिक्किम विद्रोह प्रभावित और अशांत इलाका है बावजूद इसके उनका कंपनी सिक्किम पर आधारित एक फिलम ‘पहुना’ लेकर आ रही है। टोरंटो फिल्म फेस्टिवल में प्रियंका की फिल्म ‘पहुना’ को काफी तारीफ मिली है। इसके बाद उन्होंने ईटी कनाडा नाम की मीडिया एजेंसी को दिये इंटरव्यू में कहा कि सिक्किम
» Read more