पंजाब: दो साल बाद छेड़ी जीत की तान, तीन पदों पर फहरा परचम
दस साल के लंबे इंतजार के बाद पंजाब की बादल नीत अकाली-भाजपा गठबंधन सरकार को बेदखल कर सत्ता में लौटी कांग्रेस की ‘कैप्टन दी सरकार’ का फायदा एक मायने में पंजाब विश्वविद्यालय-चंडीगढ़ के छात्रसंघ चुनाव में नेशनल स्टूडेंट्स यूनियन आॅफ इंडिया (एनएसयूआइ) को भी हुआ लगता है। और तो और, छात्रसंघ चुनाव में दो साल बाद जीत की तान छेड़ते हुए कांग्रेस समर्थित एनएसयूआइ को तीनों आला पदों-अध्यक्ष, उपाध्यक्ष और महासचिव पद पर कब्जा जमाया, जबकि पुसू गठबंधन सिर्फ संयुक्त सचिव पद तक सिमटने को मजबूर हुआ। एनएसयूआइ की इस
» Read more