मलेशिया: मजहबी स्कूल में लगी आग, 22 बच्चों समेत 24 की मौत

मलेशिया की राजधानी कुआलालम्पुर में गुरुवार (14 सितंबर) की सुबह एक महजबी स्कूल में लगी आग में 22 स्कूली बच्चों दो वार्डेन की मौत हो गी। समाचार एजेंसी रॉयटर्स के अनुसार कुआलालम्पुर के दारुल कुरान इत्तिफाकियाह में आग सुबह 5.40 के करीब लगी। मलेशिया के अग्निशमन विभाग द्वारा जारी बयान के अनुसार सभी मृतकों के शव स्थानीय अस्पताल में स्थानांतरित किए गए हैं। अधिकारियों ने पहले मरने वालों की संख्या 25 बताई थी लेकिन बाद में उन्होंने स्पष्टीकारण जारी करते हुए 22 बच्चों और दो वार्डेन की मौत की जानकारी
» Read more