चीन में ज्यादा उम्र में गर्भधारण कर रहीं महिलाएं, बढ़ रही विकलांगों की फौज, हर साल पैदा हो रहे ऐसे 9 लाख बच्चे
चीन में हर साल करीब नौ लाख बच्चे किसी ने किसी विकार के साथ पैदा होते हैं। ‘चाइना डिसेबल्ड पर्सन्स फेडरेशन’ के अनुसार 1996 में पैदा हुए प्रति 10 हजार बच्चों में 87 बच्चे किसी न किसी तरह के विकार की चपेट में थे। 2010 में यह आंकड़ा बढ़कर करीब 150 हो गया। बड़ी आबादी के तेजी से वृद्धावस्था की ओर बढ़ने को ध्यान में रखते हुए चीन ने 2016 में दो बच्चे पैदा करने की इजाजत दे दी। इससे पहले दशकों तक एक बच्चे की नीति पर सख्ती से
» Read more