भविष्य तलाशती नौटंकी
नौटंकी हमारे देश की प्राचीन लोक कलाओं में शुमार है। ग्रामीण संस्कृति में यह न सिर्फ मनोरंजन, बल्कि अनेक ज्वलंत समस्याओं को उजागर करने का सशक्त माध्यम भी रही है। नौटंकी से प्रेरणा लेकर हिंदी फिल्मों ने अनेक प्रयोग किए। रंगमंच के लिए नौटंकी के कलाकार कई रूपों में चुनौती पेश करते रहे हैं। मगर संचार माध्यमों और मनोरंजन के आधुनिक संसाधनों के विकास के चलते आज नौटंकी का अस्तित्व संकट में नजर आने लगा है।ं हालांकि रंगमंच से जुड़े लोगों का मानना है कि नौटंकी में अद्भुत ताकत है,
» Read more