JNU चुनाव: जिसने की थी नजीब के साथ ‘मारपीट’, एबीवीपी ने उसे बनाया उम्मीदवार

जवाहर लाल नेहरू यूनिवर्सिटी में होने वाले छात्रसंघ चुनाव में स्टूडेंट विंग ABVP द्वारा ऐसे शख्स को उतारा गया है जो कि कथित रूप से नजीब अहमद के साथ हुए झगड़े में शामिल था। उस स्टूडेंट का नाम अंकित रॉय है। वह उन चार कार्यकर्ताओं में शामिल है जिसपर नजीब के साथ हाथापाई का आरोप लगा था और उसको दूसरे हॉस्टल में शिफ्ट करने का आदेश दिया गया था। ABVP ने उसको काउंसलर के पद पर उतारा है। ABVP ने लेंग्वेज, लिटरेचर और कल्चरल स्टडीज के लिए कुल पांच काउंसलर
» Read more