अभी-अभी: राजनीति अब नहीं लालू के बस की बात, अब जेल जाने को रहें तैयार
PATNA: अभी-अभी बिहार की राजनीतिक गलियारे से एक और नया तीर निकला है। इस बार निशाना बने हैं राजद प्रमुख लालू यादव। जदयू के प्रवक्ता नीरज कुमार ने उन पर वार करते हुए कहा है कि राजनीति अब उनके बस की बात नहीं है। अब वो जेल में आराम करें। नीरज कुमार ने कहा कि लालू को केस, मुकदमों से फुरसत मिलेगी तब तो राजनीति करेंगे। जदयू प्रवक्ता के इस बयान को जदयू की तरफ से लालू पर बड़ा हमला माना जा रहा है। ये भी माना जा रहा है कि
» Read more