दिल्ली: कानून बचाने वाले ही हैं तोड़ने वाले, कांस्टेबल से इंस्पेक्टर तक दर्ज हैं आपराधिक मामले
दिल्ली पुलिसकर्मियों पर बड़ी संख्या में आपराधिक मामले दर्ज हैं। साल 2010 से 30 मई 2017 तक के आंकड़े बयां करते हैं कि कांस्टेबल से लेकर इंस्पेक्टर तक कानून को संभालने में नहीं उसे तोड़ने में जुटे हैं। सूचना के अधिकार के तरह मिले इन आंकड़ों को ब्योरेवार और नाम के साथ मुहैया कराया गया है। कहां, किस हालात में पुलिसवाले पीड़ितों को मदद करने के बजाए उनसे वसूली करते, शोषण करते पाए गए और फिर विभागीय दंश झेलते हुए इस समय कोर्ट के चक्कर काट रहे हैं। इंदिरा गांधी
» Read more