दिल्ली: इलाज करने वाले अस्पताल ही बना रहे बीमार
अस्पतालों के जरिए फैलने वाले संक्रमण (हॉस्पिटल अक्वायर्ड इन्फेक्शन या एचएआइ) से दुनिया भर में हर साल करीब 20 लाख लोग प्रभावित होते हैं और करीब 80000 मौतें होती हैं। यह खुलासा एक ताजा अध्ययन में हुआ है। संक्रमणों के फैलने की एक वजह डॉक्टरों का आला (स्टेथोस्कोप) भी है। एक अध्ययन यह भी बताता है कि देश में जितनी मौतें बीमारियों के कारण नहीं होतीं, उससे ज्यादा संक्रमण के कारण होती हैं। भारतीय चिकित्सा परिषद (आइएमए) के मुताबिक, इसके लिए सबसे बड़ी वजह तो यही है कि देश में
» Read more