हथेली के इन चिन्ह का भाग्य पर पड़ता है नेगेटिव प्रभाव

हथेली पर पाए जाने वाले रेखा समीकरणों के अध्य्यन करने से व्यक्ति के भाग्य का अनुमान लगाया जाता है। ज्योतिष विज्ञान में हथेली के जिन चिन्हों को भाग्य पढ़ने में विशेष स्थान दिया गया है। उनमें से एक है द्वीप का चिन्ह है। यह एक नेगेटिव प्रभाव डालता है। जो हमेशा अशुभ फल देता है, द्वीप का चिन्ह। तर्जनी अंगुली के नीचे गुरु पर्वत होता है। यदि गुरु पर्वत पर द्वीप का चिन्ह बना हो, तो व्यक्ति का आत्मविश्वास कमजोर रहता है। वह स्वयं अपने आप पर ही भरोसा नहीं
» Read more