बाइक पर सैर करते दिखे कार्तिक-सारा, लोगों ने दे डाली हेलमेट लगाने की सलाह

नई दिल्ली: पिछले दिनों से जब भी सारा अली खान और कार्तिक आर्यन साथ नजर आते हैं उनका वीडियो और फोटो तुरंत वायरल होने लगते हैं. जैसे पिछले दिनों दोनों किस करते हुए नजर आए तो इंटरनेट पर यह वीडियो आग की तरह फैल गया वहीं दोनों एक दूसरे का हाथ थामे कई तस्वीरों में दिखे तो यह फेक तस्वीरें भी सुर्खियां बन गईं. अब यह सितारों की खूबसूरत जोड़ी दिल्ली की सड़कों पर बाइक राइड का मजा लेती नजर आ रही है. सारा अली खान और कार्तिक आर्यन की
» Read more