312 रुपए को चूक से महिला को लगाना पड़ा 41 सालों तक अदालत के चक्कर, 11 जजों से होकर गुजरी फाइल
देश में कानूनी मामलों के सालों-साल तक चलने की खबरें आए दिन सुनने को मिलती हैं। लेकिन उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर में सिर्फ 312 रुपए के एक मामले में महिला को 41 सालों तक अदालत के चक्कर लगाने पड़े। शुक्रवार को अदालत ने इस मामले की गड़बड़ी पकड़ी और इसके बाद मुकदमे का निस्तारण हो सका। जिसके बाद वृद्ध महिला ने राहत की सांस ली। खबर के अनुसार, साल 1975 में मिर्जापुर शहर कोतवाली क्षेत्र में बदली कटरा गिरधर का चौराहा इलाके की निवासी गंगा देवी के मकान की कुर्की
» Read more