सभा के लिए टीआरएस समर्थकों को ले जा रही सरकारी बसों में बंटी शराब, सबने जमकर पी

तेलंगाना में सत्तारूढ़ पार्टी तेलंगाना राष्ट्र समिति (टीआरएस) ने रविवार (2 सितंबर) को एक रैली प्रगति निवेदन सभा का आयोजन किया था। हैदराबाद से करीब 25 किलोमीटर दूर रंगारेड्डी जिला इलाके के इब्राहिमपटनम में आयोजित इस रैली में प्रदेश के सभी विधानसभा क्षेत्रों से लोगों की आने की बात कही जा रही है। सरकारी बस से लेकर ट्रैक्टर तक में सवार होकर समर्थक रैली में शामिल होने पहुंचे। आरोप है कि रैली में शामिल होने सरकारी बसों से अा रहे लोगों के बीच शराब बांटी गई। सबने जमकर शराब पी। टाईम्स ऑफ
» Read more