बोधगया कांड में चौंकाने वाला खुलासा: बाल भिक्षुओं को बनाया गया सेक्स वर्कर और कराते थे न्यूड डांस
मीडीया रिपोर्ट के अनुसार बिहार के बोधगया कांड में चौंकाने वाले खुलासे हुए हैं। पुलिस ने पाया है कि बौद्ध चिंतन केंद्र (मठ) में बाल भिक्षुओं को कथित तौर पर सेक्स वर्कर बना कर रखा जाता था। उन्हें जबरन वरिष्ठ बौद्ध भिक्षुओं के साथ न्यूड डांस कराया जाता था। शोषण का शिकार होने वाले इन बच्चों को खास किस्म की ट्रेनिंग के नाम पर देश के उत्तर पूर्वी राज्यों से लाया जाता था। ज्यादातर बच्चे इनमें त्रिपुरा और असम से होते थे। यही नहीं, कुछ बाल भिक्षुओं को यहां से
» Read more