चंडीगढ़ की मशहूर पहली महिला कैब ड्राइवर बंदूक के बल पर कार लूट के मामले में हुई गिरफ्तार
पंजाब के माहोली में 18 अगस्त की रात बंदूक के बल पर लूटी गई एक कार के मामले में पुलिस ने 2 युवकों और एक युवती को गिरफ्तार किया है। बता दें कि गिरफ्तार युवती की पहचान चंडीगढ़ की पहली महिला कैब ड्राइवर के तौर पर मशहूर हुई नवदीप कौर के रुप में हुई है। नवदीप कौर फिरोजपुर के तलवंडी की निवासी है। वहीं अन्य दो आरोपियों में मोगा का निवासी अनिल कुमार सोनू और जालंधर के थाना लांबड़ा के गांव नाहलां का निवासी गुरप्रीत सिंह के रुप में हुई
» Read more