कोलकाता में महिला ने लगाया था बेटी के यौन शोषण का झूठा आरोप, कोर्ट ने दी दो महीने की जेल

कोलकाता की सिटी कोर्ट ने यौन उत्पीड़न का झूठा आरोप लगाने पर एक महिला को दो महीना कारावास की सजा सुनवाई है। महिला पर आरोप था कि उसने स्थानीय नाई (बाल काटने वाला) पर बेटी संग यौन उत्पीड़न का झूठा आरोप लगाया था। इस हफ्ते के शुरू में मामले में गवाहों की जांच के दौरान महिला ने स्वीकार किया कि उसने POCSO एक्ट के तहत नाई पर झूठा आरोप लगाया था। इस मामले में महिला ने इस साल जून में शख्स के खिलाफ फूलबागान पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई।
» Read more