‘गटर से गैस पर एक नोबल तो बनता है’, पीएम मोदी की स्पीच पर लोग ले रहे मजे
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा बीते शुक्रवार (10 अगस्त) को वर्ल्ड बायोफ्यूल डे (विश्व जैवईंधन दिवस) पर अपने संबंधोन में एक शख्स के बारे में जिक्र किया था जो गटर के गैस से चाय बनाता था। पीएम ने इस शख्स के बारे में बताते हुए आगे कहा था कि ‘मैंने एक अखबार में पढ़ा था कि एक शहर में नाले के पास एक व्यक्ति चाय बेचता था। उस व्यक्ति के मन में विचार आया कि क्यों ना गंदी नाले से निकलने वाली गैस का इस्तेमाल किया जाए। उसने एक बर्तन को उल्टा
» Read more