उत्तराखंड सरकारी अधिकारी का दावा: बदरुद्दीन ने नहीं लिखी बद्रीनाथ मंदिर की आरती! मिली असली पांडुलिपि

बेहद पुराना विश्वास है कि उत्तराखंड के बद्रीनाथ मंदिर की आरती या स्तुति को बदरुद्दीन नाम के मुस्लिम श्रद्धालु ने लिखा था। लेकिन अब इस यकीन को सरकार के अधिकारियों ने चुनौती दी है। उनका दावा है कि ये आरती स्थानीय निवासी धन सिंह ब्रतवाल ने लिखी थी। उत्तराखंड स्पेस एप्लिकेशन सेंटर के निदेश एमपीएस बिष्ट का भी यही मानना है कि रूद्रप्रयाग के स्थानीय लोग मानते हैं कि बदरुद्दीन सिर्फ इस आरती के गायक हैं, असली लेखक नहीं। मीडीया में आई रिपोर्ट के अनुसार बद्री केदार मंदिर कमिटी, जो
» Read more