Video: शोलों से हमेशा दहकते तुर्कमेनिस्तान के इस जगह को कहा जाता है धरती पर ‘नर्क का द्वार’

1971 में यानी आज से तकरीबन 47 वर्ष पहले सोवियत वैज्ञिनिकों की एक टीम तुर्कमेनिस्तान के काराकुम रेगिस्तान पहुंची और प्राकृतिक गैस की भरपूर संभावनाओं वाले इस इलाके में खुदाई चालू कर दी। रेगिस्तान को भेदते हुए वे एक गुफा बनाते जा रहे थे कि तभी जमीन का बड़ा हिस्सा भरभराकर धंस गया और जिसने करीब 70 मीटर चौड़े गड्ढे की शक्ल अख्तियार कर ली। गड्ढे से गैस बह चली। जहरीली गैस कहीं आसपास के इलाके में मौत का सबब न बन जाए इसलिए वैज्ञानिकों ने उसमें आग लगा दी।
» Read more