घाना में चर्च के पादरी ने शैतान को दी 600 से ज्यादा बच्चों की बलि देने का किया दावा, मची सनसनी

पश्चिमी अफ्रीका के देश घाना में चर्च का एक पादरी स्थानीय मीडिया में दावा कर रहा है कि उसने शैतान को खुश करने के लिए कर्मकांड अनुष्ठानों में 600 से ज्यादा बच्चों की बलि दे दी। डेलीमेल की खबर के मुताबिक शख्स ने यह भी दावा किया है कि वह शैतानों के साथ ही पैदा हुआ था। रिपोर्ट्स के मुताबिक शख्स ने बताया कि उसे मेडीकल जगत में काम करने वाले एक गुप्त समूह ने ये बच्चे लाकर दिए थे। शख्स के मुताबिक शैतानों की पूजा करने वाले डॉक्टरों और
» Read more