आरए माशेलकर हो सकते हैं जियो इंस्टिट्यूट के चांसलर, मोदी सरकार में भी मिला है अहम पद

वैज्ञानिक आरए माशलेकर रिलायंस फाउंडेशन के प्रस्तावित जियो इंस्टिट्यूट के अगले चांसलर हो सकते हैं। उनका नाम सरकारी समिति के पास भेजा गया है। माशलेकर देश के जाने—माने वैज्ञानिक हैं। उन्हें एनडीए—2 सरकार ने साल 2016 में दोबारा नेशनल रिसर्च प्रोफेसर के पद पर नियुक्ति दी थी। माशलेकर वर्तमान में नेशनल इन्नोवेशन फाउंडेशन का नेतृत्व कर रहे हैं। ये फाउंडेशन विज्ञान और तकनीकी विभाग के अर्न्तगत काम करता है। ये बातें इंडियन एक्सप्रेस की पड़ताल में सामने आई हैं। माशलेकर के अलावा, रिलायंस इन्नोवेशन काउंसिल के चेयरमैन दीपक सी जैन
» Read more