गुफा में फंसे बच्चों को निकालने वालों को मिली थी राजनयिक छूट, कुछ होता तो नहीं चलता मुकदमा

थाईलैंड में एक गुफा में फंसी युवा फुटबॉल टीम को निकालने में मदद करने वाले आॅस्ट्रेलिया के दो गोताखोरों को राजनयिक छूट दी गई थी कि अगर अभियान के दौरान कुछ भी गलत होता है तो उन पर किसी तरह का अभियोग नहीं चलाया जाएगा। राष्ट्रीय प्रसारणकर्ता एबीसी ने आज एक खबर में यह जानकारी दी। थाई नेवी सील और अंतरराष्ट्रीय गोताखोर विशेषज्ञों ने तीन दिन तक चले अत्यंत जोखिम भरे अभियान में ‘ वाइल्ड बोर्स ’ टीम को 18 दिन बाद गुफा से सफलतापूर्वक निकाल लिया। एनेस्थेटिस्ट रिचर्ड हैरिस
» Read more