राजस्थान: गलती से पक्षी के अंडे टूटे, 5 साल की बच्ची के घर में घुसने पर गांव वालों ने लगाया बैन

किसी पांच साल के बच्चे को शरारत करने पर उसे क्या सजा दी जा सकती है? कम से कम वह तो बिल्कुल भी नहीं जो राजस्थान के बूंदी जिले की खुश्बू को मिली है। कक्षा एक में पढ़ने वाली खुश्बू का कसूर सिर्फ इतना था कि स्कूल में खेलते वक्त उससे गलती से एक टिटहरी पक्षी का अंडा फूट गया था। इस घटना से गांव वालों में भय का माहौल बन गया। स्थानीय निवासी मानते हैं कि टिटहरी पक्षी बारिश के देवता इंद्र का दूत है और वही बरसात का संदेश
» Read more