उच्च न्यायालय ने खारिज की महिला यौन उत्पीड़न के आरोपी 3 पादरियों की अग्रिम जमानत याचिका

केरल उच्च न्यायालय ने एक महिला का यौन उत्पीड़न करने के आरोपी मलंकारा सिरियन आॅर्थोडॉक्स चर्च के तीन पादरियों की अग्रिम जमानत याचिकाओं को आज खारिज कर दिया। पादरी अब्राहम वर्गीज उर्फ सोनी वर्गीज , जॉब मैथ्यू और जेस के . जॉर्ज ने केरल पुलिस की अपराध शाखा द्वारा अपने खिलाफ मामले दर्ज किये जाने के तुरंत बाद अदालत का दरवाजा खटखटाया था। अपराध शाखा ने मलंकारा सिरियन आॅर्थोडॉक्स चर्च के पांच में से चार पादरियों के खिलाफ बलात्कार का मामला दर्ज किया था , जिनमें इन तीनों के नाम
» Read more