कश्मीर: आईपीएस अफसर का भाई बना आतंकी, पीएचडी कर रहा शख्स भी हिजबुल मुजाहिदीन में शामिल

अपने कमांडर बुरहान वानी की बरसी पर हिजबुल मुजाहिदीन ने उन 20 से ज्यादा युवकों की तस्वीरें जारी की हैं, जो इस साल 21 मई के बाद आतंकी संगठन में शामिल हुए हैं। इनमें शम्स-उल-हक की तस्वीर भी शामिल है, जो एक आईपीएस अफसर का भाई है। इस साल मई में हक लापता हो गया था। इससे महीने भर पहले शोपियां स्थित उसके पैतृक निवास में एक एनकाउंटर में 7 आतंकी मारे गए थे। सोशल नेटवर्किंग साइटों पर पोस्ट इन तस्वीरों में युवक हथियारों के साथ नजर आ रहे हैं।
» Read more