झारखंड गैंगरेप का आरोपी मास्टरमाइंड बोला- पुलिस मेरा नाम हटा दे तो बाकियों को पकड़वा दूंगा
झारखंड में पांच युवतियों से गैंगरेप के आरोपी मास्टरमाइंड जॉन जुनास ने पुलिस के सामने शर्त रखी है। खूंटी के कोचांग गैंगरेप मामले में पुलिस द्वारा मुख्य आरोपी बनाए गए जुनास ने कहा है कि पुलिस उसका नाम केस से हटा ले तो वह बाकी आरोपियों को पकड़वाने में मदद कर सकता है। हालांकि बीते मंगलवार (10 जुलाई, 2018) को उसने दैनिक भास्कर को फोन कर बताया कि उसे फंसाया जा रहा है। पीड़िताओं में एक युवती खुद उसके गांव की बहू है, फिर भी उसे मुख्य गुनाहगार बताया जा
» Read more