Video: पाकिस्तानी धर्मगुरु ने की वहाँ के अल्पसंख्यकों की तुलना मानव मल से, कहा – नर्क में जाएंगे ये लोग

पाकिस्तान में एक धर्मगुरु ने हिंदुओं, ईसाइयों, सिखों और यहूदियों को लेकर विवादित बयान दिया है। उन्होंने पड़ोसी मुल्क में इन अल्पसंख्यकों की तुलना मानव मल से कराई है। धर्मगुरु इसके अलावा बोले हैं कि ये लोग नर्क में जाएंगे। सलमा बीबी नाम के टि्वटर हैंडल से शनिवार (सात जुलाई) को एक ट्वीट किया गया। दावा किया गया कि खादिम हुसैन रिजवी ने कहा, “अगर काफिरों से ताल्लुक जरूरी भी है, तो बस इतना है कि जितना लैटरीन के अंदर जितना जाना मजबूरी है। लैटरीन के साथ जितना ताल्लुकबंदी की
» Read more