केरल: पांचवी कक्षा की छात्रा ने बिंदी लगाई तो मदरसा प्रबंधन ने किया बाहर, फेसबुक पर छलका पिता का दर्द

केरल के एक मदरसा को एक बच्ची द्वारा बिंदी लगाना इतना नागवार गुजरा कि प्रबंधन ने बच्ची को ही बाहर कर दिया। बच्ची पांचवीं क्लास की छात्रा है। वह माथे पर चंदन की बिंदी (टीका) लगाकर मदरसा गई थी। दरअसल बच्ची को असाइनमेंट के सिलसिले में एक शॉर्ट फिल्म में एक्टिंग करनी थी। इसलिए बच्ची ने अपने ललाट पर बिंदी लगाई थी। घटना उत्तरी केरल के कोझिकोड़ की है। इस वाकये से आहत बच्ची के पिता उम्मर मलायिल ने एक फेसबुक पोस्ट लिखकर बच्ची और अपना दर्द बयां किया है।
» Read more