मीडिया को नसीहत देते हुए बोले केंद्रीय मंत्री गडकरी- ठाकरे ने कहा था, पूरी तरह निर्दोष थे संजय दत्त
केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने कहा कि कलम की ताकत परमाणु बम से भी ज्यादा घातक होती है। उन्होंने कहा कि संजू फिल्म ने दिखाया कि मीडिया, पुलिस और न्यापालिका में किसी को लेकर कुछ धारणाएं कैसे उस व्यक्ति को बुरी तरह प्रभावित करतीं हैं। वह नागपुर में 30 गायकों के सम्मान समारोह में बोल रहे थे।इस दौरान कला और कलाकारों के समाज में किए योगदान पर चर्चा करते हुए उन्होंने संजू को सुंदर फिल्म करार दिया।गडकरी ने कहा-मैने फिल्म देखी। यह सुंदर फिल्म है।फिल्म दिखाती है कि कैसे किसी
» Read more