कोचिंग फैक्ट्रियों’ का दबदबा और NEET-UG परीक्षा में टॉप करने का खेल, रिजल्ट में कई चौंकानेवाले फैक्टर
राजस्थान के सीकर के छात्रों ने इस बार शीर्ष रैंक धारकों की टॉप 1000 की लिस्ट में सबसे ऊपर जगह बनाई है. दूसरे स्थान पर राजस्थान का कोटा है. वहीं, केरल का कोट्टायम तीसरे स्थान पर है, और यहां भी वृद्धि चौंकाने वाली है. NEET-UG परीक्षा में केंद्रवार और शहरवार परिणाम में एक बार फिर ‘कोचिंग फैक्ट्रियों’ का दबदबा देखने को मिला है. रिजल्ट लिस्ट पर नजर दौड़ाने पर पता चलता है कि किन्हीं खास कोचिंग सेंटर्स के बच्चों ने काफी बेहतर प्रदर्शन किया है. नीट-यूजी परिणामों में एक बात
» Read more