दहेज में 11 हजार पौधे, बैलगाड़ी से दुल्हन की विदाई; गाजियाबाद की ये अनोखी शादी बटोर रही सुर्खियां
गाजियाबाद: उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद के रईसपुर गांव के पर्यावरण कार्यकर्ता सुरविंदर किसान की शादी इन दिनों सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बनी हुई है. दरअसल उनकी शादी का जो निमंत्रण पत्र है, उसमें लिखे गए 10 वचन लोगों के बीच चर्चा का केंद्र बने हुए हैं. यही नहीं बल्कि इस शादी में पारंपरिक शादियों से हटकर कई अनोखी बातें हैं, जो समाज में बदलाव और सादगी का संदेश देती हैं. इसलिए ये शादी लोगों की बीच चर्चा का विषय बन गई. दुल्हन की बैलगाड़ी से विदाई सुरविंदर ने
» Read more