हर पीने वाले को सप्ताह में दो बोतल शराब दे सरकार’, विधानसभा में विधायक ने उठाई अजीब मांग

बिहार, गुजरात सहित भारत के कई राज्यों में शराबबंदी है. जिन राज्यों में शराब चालू है, वहां राज्य सरकार के राजस्व में मद्य विभाग से बड़ा पैसा आता है. गांधी दर्शन के अनुसार शराब पीना किसी भी सभ्य समाज के लिए उचित नहीं है. लेकिन मौजूदा समय में शराब पीने का चलन ऐसा है कि 100 में 70 लोग पीने वाले ही मिलेंगे. चुनाव के मौके पर शराब बांटने का भी चलन भारत के कई इलाकों में है. इस बीच शराब को लेकर एक अजीब मांग सामने आई है. मांग
» Read more