नौकरी न होने पर मारते थे ताना, युवक ने चचेरे भाई के परिवार में 3 को उतारा मौत के घाट
21 साल का युवक बेरोजगार था। उसके रिश्तेदार अक्सर उसकी बेरोजगारी को लेकर उसे ताना दिया करते थे। एक दिन वो इन तानों से इतना नाराज हो गया कि उसने ऐसा कदम उठा लिया जिसके बारे में आप सोच भी नहीं सकते। यह मामला नासिक जिले का है। नासिक के लगतपुरी तहसील में रहने वाले इस 21 साल के युवक सचिन गणपत ने अपने तीन रिश्तेदारों की हत्या कर दी। आरोपी सचिन गणपत ने अपना गुनाह कबूल करते हुए पुलिस को बतलाया कि अक्सर उसके रिश्तेदार उसकी नौकरी को लेकर
» Read more