कचरे पर कलह: कचरा घर मामले में पीछे हटे प्राधिकरण पर सवाल

नोएडा में 40 साल बाद भी कचरा निस्तारण की व्यवस्था नहीं हुई है। राष्ट्रीय हरित प्राधिकरण (एनजीटी) के आदेश का हवाला देकर प्राधिकरण सेक्टर-123 में जहां कचरा घर बनाने जा रहा था। वहां कूड़ा डालने के सिर्फ चार दिन बाद ही प्राधिकरण ने हाथ पीछे खींचकर कचरा घर बनाने की कमान जिला प्रशासन के मत्थे मढ़ दी। सेक्टर-123 में कचरा घर बनाने की योजना पर करोड़ों रुपए खर्च करने के बाद एकाएक पीछे हटने से प्राधिकरण की कार्यप्रणाली पर सवालिया निशान लग गया है। सेक्टर-123 में कचरा घर पीछे हटने
» Read more