आईआरसीटीसी के आने वाले खास सुविधा से रेल टिकट बुकिंग होगा फास्टर और तत्काल मिलेगा रिफंड

इंडियन रेलवे केटरिंग एंड टूरिज्म कॉरपोरेशन (आईआरसीटीसी) से रेल टिकट बुक करना अब और भी आसान होगा। लोग कुछ ही सेकेंड्स में टिकट बुक कर सकेंगे, जबकि कैंसल करने पर उसका रिफंड भी चट-पट मिल जाएगा। यानी टिकट के रिफंड वाले पैसे मिलने में तीन से चार दिनों का वक्त नहीं लगेगा। ये सब संभव होगा आईआरसीटीसी की खास सुविधा से, जिसे वह अगस्त करीब दो महीने बाद शुरू करेगी। खास सुविधा का नाम है- आई पे (i Pay)। यह आईआरसीटीसी का पेमेंट एग्रिगेटर होगा, जिसमें सभी डेबिट कार्ड्स, क्रेडिट
» Read more