FIFA 2018: मेसी के भारतीय फैन की मिली लाश, अर्जेंटीना की हार के बाद से था लापता

अर्जेंटीनी फुटबॉल टीम के एक 30 वर्षीय फैन की कोट्टायम नदी के करीब शव बरामद कर लिया गया। वह दो दिन पहले विश्व कप में अर्जेंटीना के लचर प्रदर्शन से निराश होकर घर छोड़कर चला गया था। अर्जेंटीना और उसके कप्तान लियोनेल मेस्सी के धुर प्रशंसक दीनू अलेक्स शुक्रवार से ही अरूमानूर स्थित अपने घर से लापता था। वह विश्व कप में अर्जेंटीना की क्रोएशिया के हाथों 0-3 की हार से बेहद निराश था और उसने संदेश छोड़ा था कि वह अपनी जिंदगी समाप्त करने जा रहा है। पुलिस के
» Read more