प्यार की मिसाल: रिटायर्ड कर्मचारी ने बनावा दिया पत्नी का मंदिर, रोज चढ़ाता है फूल
दुनिया में मुहब्बत की निशानियां कई हैं। उत्तर प्रदेश के आगरे जिले में स्थित विश्व प्रसिद्ध ताजमहल भी प्यार की एक ऐसी ही अनूठी निशानी है जिसे कभी शाहजहां ने अपनी पत्नी मुमताज बेगम की याद में बनवाया था। लेकिन अब तेलंगाना के रहने वाले एक शख्स का नाम भी उन लोगों की फेहरिस्त में शामिल होगा जिनके प्यार के निशां सालों तक जमीं पर मौजूद रहते हैं। इस शख्स ने अपनी पत्नी के मरने के बाद मृत पत्नी की याद में मंदिर बनवाया है। चंद्रगौड़ तेलंगाना के बिजली विभाग के सेवानिवृत
» Read more