FIFA World Cup 2018: कोई खिलाड़ी डायरेक्टर तो कोई डेंटिस्ट, आइसलैंड की टीम ने अर्जेंटीना को नाकों चने चबवाए
फीफा विश्व कप में अपना पहला मैच खेलने वाली आइसलैंड ने दिग्गज अर्जेंटीना को 1-1 की बराबरी पर रोका। मैच के 65वें मिनट मेसी को पेनल्टी मिली लेकिन गोलकीपर हानेस होलडोरसन ने शानदार बचाव कर मैच का पासा पलट दिया। लगभग साढ़े तीन लाख आबादी वाले आइसलैंड की टीम के गोलकीपर होलडोरसन एक वक्त पार्ट टाइम फिल्म डायरेक्टर थे। 2012 में नार्वे के क्लब से जुड़ने के लिए उन्होंने नौकरी छोड़ दी थी। वो भी इस शर्त पर कि जब वापस आइसलैंड लौटेंगे, तो जॉब मिल जाएगी। उनके अलावा कोच
» Read more