क्षेत्रफल और श्रेणीवार 25 रुपए से 10 हजार रुपए प्रतिमाह देना होगा शुल्क
काफी किचकिच और जन विरोध के बीच सेक्टर- 123 में बन रहे कचरा घर पर खर्च होने वाली रकम भी निवासियों से यूजर चार्जेज की तर्ज पर कचरा शुल्क भी वसूला जाएगा। आवास, फ्लैट, फैक्टरी, अस्पताल, दुकान, शोरूम से लेकर संस्थानों के क्षेत्रफल के आधार पर यह शुल्क तय किया गया है। घर-घर से कचरा उठाने के लिए प्राधिकरण एजंसी का चयन करने की प्रक्रिया में है। एजंसी का चयन होने और काम शुरू होने के तत्काल प्रभाव से शुल्क देय होगा। शुल्क वसूलने का अधिकार भी एजंसी को दिया
» Read more