रात के दो बजे दरवाजा खुलवाकर पड़ोसी ने पचास वर्षीय महिला को लगा दी आग

उत्तर प्रदेश में मऊ जनपद के हलधरपुर थाना के रतनपुरा गाव में उस समय हड़कंप गया जब एक पचास वर्षीय महिला रीता देवी घर के अंदर से जलती हुई, शोर मचाती हुई बाहर भागी। महिला के शोर मचाने की आवाज को सुनकर पड़ोसी उसको जलते हुए देखकर सकते में आ गये। पीड़ित महिला में लगी आग को बुझाते हुए तत्काल एम्बुलेन्स बुलाकर इलाज के प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र में भर्ती कराया जहां महिला की गंभीर हालत को देखते हुए चिकित्सक ने बेहतर इलाज के लिए जिला हॉस्पिटल में रेफर कर दिया।
» Read more