“मेरी बेटी तो सिर्फ…”,कोलकाता रेप पीड़िता की मां का भावुक कर देने वाला पत्र क्या आपने पढ़ा

मेरी बेटी कहती थी कि मां मुझे पैसे की जरूत नहीं है, मुझे तो बस अपने नाम के आगे ढेर सारी डिग्रियां चाहिए…ये पंक्तियां उस पत्र की हैं जिसे कोलकाता रेप पीड़िता (Kolkata rape Case) की मां ने अपनी बेटी के याद में लिखा है. अपनी बेटी के नाम मां का लिखा ये खत बेहद भावुक कर देने वाला है. उन्होंने अपने इस पत्र में अपनी बेटी को याद करते हुए ऐसी कई और बातों का जिक्र किया जिसे पढ़ने के बाद कोई भी भावुक हो जाएगा. अपने इस पत्र
» Read more