अमेरिका में एक मां ने अपने 6 साल के मासूम बेटे को चाकू से गोद डाला, कहा: बच्चा इसी लायक था
अमेरिका के औरिगन में एक मां ने अपने 6 साल के मासूम पर चाकू से हमला कर दिया। हमले से लहूलुहान बच्चा पड़ोसी के घर भागा। पड़ोसी ने आपातकालीन नंबर 911 लगाया और जब तक बुरी तरह जख्मी बच्चे तक चिकित्सकीय मदद नहीं पहुंच गई, उसकी देखभाल की। वारदात बीते शनिवार रात 9 बजे की है। अदालत में दिए वारदात के संभावित कारण वाले हलफनामे के मुताबिक चेहरे, लिवर और फेफड़े समेत बदन पर कई जगह चाकू के हमले से जख्मी 6 वर्षीय बच्चा अपने पीछे खून की धारा छोड़ते
» Read more