सुनीता विलियम्स को अंतरिक्ष भेजने वाले बोइंग स्टारलाइन को इस वजह से करना पड़ा असफलताओं का सामना

एक दशक पहले नासा ने दो कंपनी, बोइंग और स्पेसएक्स को चुना जो एक नए स्पेसस्टेशन को डिजाइन करें. यह स्पेसस्टेशन एस्ट्रोनॉट को इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन (ISS) ले जाने में समर्थ हो. स्पेसक्राफ्ट में खराबी आने के बाद बोइंग के स्टारलाइनर के चालक दल को स्पेसएक्स मिशन में स्थानांतरित करने का निर्णय, उस लंबी गाथा में नया मोड़ है, जिसने अमेरिकी एयरोस्पेस दिग्गज की विश्वसनीयता को कम कर दिया है. यहां स्टारलाइनर की अंतर्राष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन तक चालक दल को ले जाने की यात्रा में आई रुकावटों और देरी का
» Read more