पहली और दूसरी प्रेग्नेंसी के बीच कितना गैप रखें? दूसरा बच्चा कब प्लान करना चाहिए? जानिए WHO की राय
दो बच्चों के बीच गैप कम होने से मां को हेल्थ प्रोब्लम्स का खतरा बढ़ जाता है. इसके साथ ही इसलिए माता पिता के बीच ये असमंजस की स्थिति रहती है कि पहला और दूसरा बच्चा कितने समय बाद प्लान करना चाहिए. जब एक परिवार में पहला बच्चा आता है, तो वह एक नई शुरुआत होती है. इस खुशी के बाद कई माता-पिता अपने दूसरे बच्चे के बारे में सोचते हैं. यह सवाल आमतौर पर उठता है कि पहले और दूसरे बच्चे के बीच कितना गैप होना चाहिए? या पहली
» Read more