पुरुषों संग आपत्तिजनक हालत में मिली महिला ने विरोध करने पर बेटियों और मां-बाप को जहर देकर मार डाला

केरल के कन्नूर से दिल दहलाने वाली वारदात सामने आई है। इस मामले में पदननक्कारा की रहने वाली 28 साल की वन्नाथामवीतिल सौम्या को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। उस पर अपनी बेटियों और माता-पिता को जहर देकर मारने का आरोप है। उसे बुधवार (25 अप्रैल) की शाम को थलासेरी के मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी की अदालत में पेश किया गया था। जहां से उसे चार दिन की पुलिस हिरासत में भेज दिया गया है। पुलिस के मुताबिक, ‘ये केस उनकी सोच से भी आगे बढ़कर चौंकाने वाला है। पहले उससे
» Read more