RBI को आम आदमी की भाषा में समझाना लक्ष्य…”, NDTV से बोले RBI चीफ़ शक्तिकांत दास

NDTV के एडिटर-इन-चीफ संजय पुगलिया को इंटरव्यू देते हुए भारतीय रिजर्व बैंक के चीफ शक्तिकांत दास ने कहा, “RBI को आम आदमी की भाषा में समझाना हमारा लक्ष्य है. इसलिए RBI के काम को सरल भाषा में पेश करने की कोशिश की जा रही है. ताकि हर इंसान अपने बैंकिंग सिस्टम को जान पाए और समझ पाए.” भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) के प्रमुख शक्तिकांत दास (RBI Governor Shaktikanta Das) ने बैंकिंग सिस्टम को आसान भाषा में समझाने पर जोर दिया है. शक्तिकांत दास ने कहा, “RBI को आम आदमी की
» Read more