सर! इस केस में हाथ मत डालिए… जब IPS किशोर कुणाल ने दे डाली थी बिहार के मुख्यमंत्री को चुनौती

मूल रूप से गुजरात कैडर के आईपीएस किशोर कुणाल को 80 के दशक में पटना की कमान मिली. किशोर कुणाल पटना के एसपी बने और उसी दौरान हुआ बिहार का सबसे चर्चित हत्याकांड, जिसमें सबूत थे, सुराग थे लेकिन दोषी नहीं. कहानी 1983 की, जब बिहार के CM जगन्नाथ मिश्र ने पटना के एसपी से बॉबी हत्याकांड की स्थिति पूछी. और जवाब था – ‘सर, आपकी छवि किसी भी मामले में कैसी भी हो, इस केस में हाथ मत डालिए, नहीं तो हाथ जल जाएगा. SP का नाम था किशोर
» Read more