पीलीभीत एनकाउंटर: होटल से निकलने के बाद इस राज्य में गए थे तीन आतंकी; धार्मिक स्थल पर पहुंचे; इसलिए आए वापस
21 दिसंबर की रात 9:40 बजे होटल से निकलने और मुठभेड़ के बीच 30 घंटे के समय में तीनों खालिस्तानी आतंकी जिले की सीमा पार कर उत्तराखंड के उधम सिंह नगर गए थे। चर्चा है कि आतंकी यहां के किसी धार्मिक स्थल पर पहुंचे। ठहरने का सुरक्षित प्रबंध न होने पर वापस पूरनपुर आ गए। पुलिस और एजेंसियों की जांच-पड़ताल में भी यही बात निकलकर आई है। पुलिस को यह भी शक है कि तीन आतंकी कई अन्य जगहों पर भी गए। पुलिस तह तक पहुंचने के लिए हर बिंदुओं
» Read more